सवायजपुर तहसील को फिर मिले ढाई हजार कम्बल व 50 हजार रुपये

ठंड में अलाव जलाकर व कम्बल देकर लोगो को ठंड से मिलेगी राहत
ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
बी जी मिश्र
सवायजपुर, हरदोई।मंगलवार को तहसीलदार डॉक्टर अरुणिमा श्रीवास्तव ने बताया कि सवायजपुर तहसील में गरीबो व जरूरतमन्दों को ठंड से राहत दिलाये जाने के लिए तहसील को दुबारा फिर ढाई हजार कम्बल व क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था कराने के लिए 50 हजार रुपये की धनराशि मिल गयी है।जिससे गरीबो को निःशुल्क कम्बल वितरित करते हुए क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था कराई जा रही है।
मंगलवार को सवायजपुर की तहसीलदार डॉक्टर अरुणिमा श्री वास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि लोगो को ठंड में राहत देने के लिए तहसील को दुबारा ढाई हजार कम्बल व 50 हजार रुपये की धनराशि उपलब्ध कराई गई है उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी तहसील को तीन हजार कम्बल व 50 हजार रुपये की धनराशि उपलब्ध कराई गई थी।उन्होंने बताया कि लेखपालों के माध्यम से क्षेत्र के गरीब व जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित कर कई सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था कराई गई थी।तथा पुनः ढाई हजार कम्बल गरीबो व जरूरतमन्दों को वितरित कर अलाव की व्यवस्था कराई जा रही है।उन्होंने कहा कि सवायजपुर तहसील में लोगो को ठंड से निजात दिलाये जाने के लिए अब तक कुल 55 सौ कम्बल व एक लाख रुपये की धनराशि अलाव जलवाने के लिए प्राप्त हुई है।उनहोने बताया कि यह कम्बल व धन राशि दो बार मे प्राप्त हुई है।