बच्चा चोरी की पीस कमेटी की बैठक थाना बारा सगवर मे संपन्न हुई !

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव विकासखंड बीघापुर थाना बारा सगवर में पीस कमेटी की बैठक थाना प्रभारी राजबहादुर द्वारा संपन्न हुई पीस कमेटी की बैठक बच्चा चोरी के मामले की की गई पीस कमेटी की बैठक में थाना बारा सगवर क्षेत्र के प्रधानों एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को थाना प्रभारी द्वारा संबोधित किया गया कि कोई व्यक्ति अगर भीख मांगने आता है तो उसके बारे में बिना समझे कोई भी गलत कदम ना उठाएं बच्चा चोरी की फैल रही अफवाहों के संबंध में थाना प्रभारी राजबहादुर द्वारा प्रायः देखने में आ रहा है कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में बच्चा चोर गैंग द्वारा बच्चा चोरी करने की अफवाहें प्रसारित हो रही हैं ।
बारा सगवर पुलिस ऐसी अफवाहों पर सतर्क दृष्टि बनाए हुए हैं बारा सगवर पुलिस जनता से अपील करती है कि ऐसी किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें और ना ही उसे प्रसारित करें सभी से अनुरोध है कि बच्चा चोरी की अफवाहों आशंका पर बिना तुष्टीकरण के किसी भी व्यक्ति को गलत ना फसाए साथ में मारपीट ना करें और कोई हिंसा न फैलाई जाए ऐसी स्थिति में तथा प्रभारी बीघापुर थाना प्रभारी राजबहादुर चौकी प्रभारी एवं 112 नंबर को सूचना दें मोबाइल नंबर 80 81 21 1190
9494 40 4562