उत्तर प्रदेशलखनऊ

बीडीओ शिव गोविंद की अध्यक्षता में आवास दिवस का आयोजन

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क संवाददाता 0014 शिव शंकर मलासा भोगनीपुर कानपुर देहात

कानपुर देहात मलासा विकासखंड परिसर में मंगलवार को खंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आवास दिवस का आयोजन किया गया।इस अवसर पर ग्रामीणों को प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री आवास योजना से संबंधित जानकारी दी गई।बताते चलें कि पीएम मोदी के हर गरीब के सर पर छत होने के सपने को साकार करने के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ हरसंभव कवायद करते नजर आ रहे हैं।

जिसके लिए सूबे में अभियान चलाकर गरीबों को आवास योजना से लाभान्वित करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।साथ ही अधिकारियों को सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा समय समय पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं और जनपदों में बृहद तरीके से कार्यक्रमों का आयोजन कर लाभार्थियों को सीधे लाभ उपलब्ध कराने का निर्देश भी दे रहे हैं।
इसी के चलते मलासा विकासखंड परिसर में आवास दिवस का आयोजन कर ग्रामीणों को आवास योजना से जुड़ी जानकारी दी गई।खंड विकास अधिकारी ने बताया कि जो भी व्यक्ति आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर पैसे की मांग करे उसकी जानकारी अधिकारियों को अवश्य उपलब्ध कराएं।इस मौके पर खंड विकास अधिकारी शिव गोविंद पटेल, ए डी ओ आईएसबी विमल सचान सहित समस्त ग्राम चौपाल का आयोजन किया ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button