उत्तर प्रदेशलखनऊ

संडीला में विभिन्न स्थानों पर गंदगी व कूड़े के लगे ढेर,मच्छरों के पनपने से लोग परेशान हैं,नगर पालिका प्रशासन लापरवाह


ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
तौहीद साग़री
संडीला(हरदोई) नगर के अधिकतर मोहल्ले गंदगी और कचरे से पटे पड़े हैं।जिससे मच्छरों का प्रजनन बढ़ रहा है। लोगों में बीमारी का भय बना हुआ है।नगर पालिका प्रशासन लापरवाही की नींद सो रहा है। जनता परेशान है।
मिली जानकारी के अनुसार नगर में विभिन्न स्थानों पर कूड़े गंदगी के ढेर लगे हुए हैं।गंदगी से नालियां चोक हो जाती हैं। सड़क पर गंदा पानी बहने लगता है जनता परेशान है।मोहल्ला मंडई लकड़ी की मस्जिद के पास कई दिनों से सफाई कर्मियों के न आने से नाली में गंदगी जमा हो गई है। नालियों का गंदा पानी सड़क पर बहने लगता है।

सुबह होते ही दुकानदार अपनी दुकानों के सामने नालियों से गंदगी हटाते नजर आते हैं।मोहल्ला सकलाला के बिजली दुकानदार नरेश कुमार ने बताया कि दुकान के सामने आवासीय प्लॉट खाली पड़ा है।लोग कूड़ा डाल देते हैं। कई बार मना करने पर लोग लड़ने को तैयार हो जाते हैं।दस फीट की दूरी पर गंदगी और दुर्गंध के कारण दुकान पर काम करना मुश्किल हो रहा है।मो0 आतिफ ने कहा कि मोहल्ले की पुलिया क्षतिग्रस्त हो गयी है। जिससे पानी निकल नहीं पाता है।आरसीसी रोड के बीच में सड़क से नाला खोद दिया गया। वहां से पानी बहता है।निकलने वाले ई-रिक्शा खोदी गई नाली में फंस कर पलट चुके हैं।जिससे लोग घायल हो गए।कई साल बीत जाने के बाद भी नगर पालिका ने इसकी व्यवस्था नहीं की है।घरों के पास गंदगी के ढेर लगे हैं,मच्छरों का प्रजनन बढ़ रहा है।


मोहल्ला मलकाना के पूर्व सभासद गुलाम हुसैन ने कहा कि मोहल्ले में कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। नालों की ठीक से सफाई नहीं हो रही है।नालों में कचरा जमा रहता है, जिससे गंदा पानी गलियों में भर जाता है।उन्होंने कहा कि वे खुद कई बार नगर पालिका कार्यालय में शिकायत कर चुके हैं। लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।


वार्ड17 में बाबू खां मदरसा के पीछे वाली गली निवासी जहीर, मुशीर व मो0 आरिफ, शाहरुद्दीन उर्फ शेरू ने कहा कि सफाईकर्मी नालियों की सफाई नहीं करते हैं।उन्होंने कहा कि पड़ोस में अभी भी बहुत कम आबादी है और खाली प्लाट पड़े हैं।जिसमें गंदा पानी जमा हो जाता है और मच्छरों का प्रजनन बढ़ रहा है।जब तक रईस अंसारी चेयरमैन देखते थे व्यवस्था सही थी।अब नगर पालिका प्रशासन लापरवाही की नींद में सो रहा है। मच्छरों से बचाव के लिए अभी तक फॉगिंग नहीं कराई जा रही है।एंटी लार्वा दवाओं का छिड़काव भी नहीं किया जा रहा है।
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ने नगर में गंदगी व दवा छिड़काव की जानकारी करने पर बताया कि जल्द ही फागिंग व नालियों में दवा का छिड़काव करवाया जाएगा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button