नेहरू युवा केंद्र जिला में चलाएगा वृक्षारोपण अभियान

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
10 जुलाई 2023
#औरैया।
नेहरू युवा केंद्र उत्तर प्रदेश सरकार के तत्वाधान में जिला कार्यालय औरैया में जिले के स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं युवा युवती संगठनों की बैठक को किया गया। इस अवसर पर जिले के युवा प्रभारी अनवर वारसी ने स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया।
उन्होंने कहा जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा जिसमें मजरों से लेकर राजस्व गांव भी प्रभावित होगे इनमें वृक्षारोपण कराया जाएगा और शपथ दिलाकर इसकी रक्षा के लिए भी संकल्प लिया जाएगा वृक्ष है तो हमारा जीवन है वृक्ष के बिना हमारा जीवन सुनिश्चित नहीं है इसलिए धरती को हरा-भरा करने के लिए ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण कराया जाए प्रत्येक ग्राम पंचायत में अमृत वाटिका बनाकर नेहरु युवा मंडल दल एवं युवती मंडल दल ग्राम पंचायतों को चिन्हित कर 10 जुलाई से लेकर 14 जुलाई तक उन में बैठकर करके जिला स्तर पर अवगत कराएं जिससे उन ग्राम पंचायतों में तथा मज रो में वृक्षारोपण कराया जा सके एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी चलाया जाए इस अवसर पर प्रमुख रूप से लेखाकार सर्वेश बाथम, योगाचार्य अजय राजपूत, नेहा, रंजना, शिल्पी, धर्मेंद्र कुमार, शिवेंद्र कुमार, महेंद्र, आयुष, अभिषेक, अजय, राम बिहारी रिटायर्ड फौजी सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। संचालन अनुज ने किया।