उत्तर प्रदेशलखनऊ
5 जी के जमाने मे भी हो रहा है सर्बर फेल, उपभोक्ता हो रहे है परेशा !

ग्लोबल टाइम्स -7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क तहसील रसड़ा सुनील कुमार
रसड़ा(बलिया) 5 जी के जमाने में भी हो रहा है लिंक फेल उपभोक्ता हो रहे हैं परेशान, उपभोक्ताओं की परेशानी पर सरकार को चाहिए बैंक पर जुर्माना लगाये, ज्ञातव्य हो कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा रसड़ा के लिंक फेल होने के कारण सैकड़ों उपभोक्ताओं को निराशा हाथ लगी। तीन दिन बाद जब मंगलवार को बैंक खुला तो अपने अन्य जरूरतों को पूरा करने हेतु उपभोक्ता सुबह से ही उक्त बैंक के रसडा़ शाखा पर आये तो यहां मात्र 5-6 उपभोक्ताओ का ही भुगतान हुआ।इसके बाद लिंक फेल हो गया। लिंक फेल हो जाने से सैकड़ों उपभोक्ता निराश बगैर भुगतान के वापस चले गये। 5जी के जमाने में बैंक का लिंक फेल हो जाना ये जनता के समझ से परे है।