उत्तर प्रदेशलखनऊ

बारिश के कारण एक ही गांव के 28 घर धराशाई हुआ भारी नुकसान !

Gt 7 news network
Vikas Awasthi head quarter
ककोर

ब्लॉक भाग्यनगर के ग्राम पंचायत उसरारी के गांव प्रतापपुर में रुक-रुक कर हो रही बारिश से 28 घर धराशाई हो गए। जिससे इनका सामान दबकर नष्ट हो गया। लेकिन किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। ग्रामीणों ने बताया इन लोगों की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है। मुश्किल से खाने का गुजारा हो पाता है घर बनवाने की इनकी पास पैसा नहीं है। मुश्किल से मजदूरी करके परिवार का गुजारा कर पा रहे हैं।

पीड़ित व्यक्तियों के जानवर भी इस समयचारे के लिए परेशान हैं।ग्रामीणों ने इन लोगों के लिए सरकार से आर्थिक मदद की मांग की है। ग्राम प्रधान संत कुमार ने भी अधिकारियों से पीड़ितों के लिए मकान की मांग की है। पीड़ितों में कांति देवी पत्नी हरि सिंह, मालती देवी, रीना पत्नी मीठी लाल, सुनीता पत्नी गोरेलाल,मीना देवी पत्नी संतोष, शकुंतला पत्नी विद्याधर,

सुमन पुत्र विनोद, उजाला पुत्री तुलसीदास, मीना पत्नी सोनेलाल ,पिंकी पत्नी मनोज कुमार, महावीर पुत्र रतन सिंह, जय वीर पुत्र रतन सिंह, विनोद पुत्र बहादुर सिंह, कमलेश पुत्र बहादुर सिंह, मुन्नी देवी पुत्र बहादुर सिंह ,मीरा पत्नी शिवकुमार ,संजय पुत्र होशियार सिंह,ममता पत्नी पुष्कर, शकुंतला पत्नी भगवान सिंह,रोशन सिंह पुत्र जयपाल, अंजू देवी पत्नी बलवीर, चित्र सिंह पुत्र जोरावर, रेखा देवी पत्नी नरसिंह, सुशीला पत्नी द्वारका, सपना पुत्री बृजेश ,रिंकू पुत्र दयाराम ,आदित्य के कच्चे घर गिर गए हैं इन सभी को गांव के दूसरे लोगों के घरों में तथा प्राइमरी में शरण दे दी गई है जिससे कुछ दिन तक आश्रय मिल सके

Global Times 7

Related Articles

Back to top button