प्रदेश सहित सभी जनपदों में फिर चलेगा परिषदीय विधालयो का निरीक्षण

13 से 31 मार्च 2023 तक निरीक्षण अभियान चलाएगा बेसिक शिक्षा विभाग
ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात।/लखनऊ
परिषदीय विद्यालयों में पठन-पाठन और बुनियादी सुविधाओं की चाक चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए स्कूलों का बेसिक शिक्षा विभाग एक बार फिर अभियान चलाएगा। इसके तहत दूरस्थ विकासखंडों के विद्यालयों में 13 से 31 मार्च तक निरीक्षण किया जाएगा।महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनन्द ने इस संबंध में सभी जनपदों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। महानिदेशक के आदेश के मुताबिक गत वर्ष जुलाई से दिसम्बर तक चलाए गए विशेष निरीक्षण अभियान का सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुआ है। कुछ माह से शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति एवं विद्यालय संचालन में शिक्षकों की सक्रिय सहभागिता में कमी संज्ञान में आ रही है। इसे देखते हुए 13 से 31 मार्च तक परिषदीय स्कूलों के लिए निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। महानिदेशक ने जिले के समस्त खंड शिक्षाधिकारियों व जिला समन्वयकों को प्रतिदिन चिह्नित विद्यालयों की सूची उपलब्ध कराकर दूरस्थ चार विकासखंडों का चयन कर निरीक्षण करना होगा। इन विकासखंडों के दूरस्थ विद्यालयों तथा पूर्व निरीक्षण अभियान में छूटे विद्यालयों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। निरंतर अनुपस्थित पाए जाने वाले शिक्षकों पर कार्यवाही करने को कहा गया है। अधिकारियोें ने बताया परिषदीय विद्यालयों में पठन-पाठन और बुनियादी सुविधाओं की चाक चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग निरीक्षण अभियान चलाएगा। इसके तहत विद्यालयों में 13 से 31 मार्च तक निरीक्षण किया जाएगा।