ओवर लोडिंग के कारण पलटी शताब्दी बस घायलो को इलाज के लिए भेजा गया

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
पुखरायां
भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के मावर नदी के निकट नेशनल हाईवे पर झांसी से कानपुर आ रही एक शताब्दी बस शनिवार सुबह अचानक अनियंत्रित होकर पलट गईं।हादसे में बस में सवार लगभग 20 सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।वहीं शेष सवारियों को सकुशल रवाना किया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब छः बजे झांसी से कानपुर आ रही एक शताब्दी बस कोतवाली क्षेत्र के मावर नदी पुल के निकट अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई।जिसके चलते बस में सवार सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई तथा उनमें आपस में चीख पुकार मच गई।
घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई।सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे चौकी प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।वहीं शेष सवारियों को सकुशल रवाना किया गया। लोगों ने बताया घटना का कारण ओवरलोड समान बताया जा रहा है। जो अवैध रूप से बसों पर ढोया जा रहा है वही शताब्दी ट्रेवल्स के द्वारा जल्दी-जल्दी सामान को दूसरे वाहनों में शिफ्ट कर अपने गंतव्य की ओर भेजा गया कोतवाल अंजन कुमार सिंह ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।