जितेंद्र सिंह तोमर को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में मिली जिम्मेदारी
एलएडीसी सदस्य पद पर कार्यभार संभाला
जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 09 मई 2024
#औरैया। जिला न्यायालय में विशेष लोक अभियोजक पोक्सो के पद पर सेवारत अधिवक्ता जितेंद्र सिंह तोमर को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम (एलएडीसी) का पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त किया गया है। यह जानकारी देते हुए अधिवक्ता शिवम शर्मा ने बताया है कि अधिवक्ता जितेंद्र सिंह तोमर ने अपने नए पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है और विशेष लोक अभियोजक पोक्सो का पद छोड़ दिया है। उन्होंने यह भी बताया है कि इसके अलावा उनके सहयोगी के रूप में अधिवक्ता प्रमोद यादव फिरोजाबाद निवासी गगन जैन व सिद्धांत बिश्नोई की भी नियुक्ति की गई है। प्रमोद यादव व गगन जैन ने भी पदभार ग्रहण कर लिया है लेकिन सिद्धांत बिश्नोई अगले सप्ताह कार्यभार ग्रहण करेंगे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में नियुक्त हुए लोगों को बधाई दी गई है।