उत्तर प्रदेशलखनऊ

मानसिक तनाव में नवविवाहिता की मौत !

मायके वालों ने लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप, दी तहरीर

मायके वालों के साथ ससुराली जनों ने मारपीट की घटना को दिया अंजाम

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

जीटी-70017 राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
19 अप्रैल 2023

#औरैया।

स्थानीय मोहल्ला ब्रह्म नगर में मानसिक तनाव के चलते एक नवविवाहिता की हालत बिगड़ गई। जिसकी खबर उसके मायके वालों को दी गई। मायके वाले अपनी पुत्री की ससुराल पहुंच गये। मंगलवार की शाम नवविवाहिता को इलाज के लिए कानपुर ले जाते समय अस्पताल गेट पर पहुंचते ही मौत हो गई। जिस पर परिजन उसे वापस औरैया ले आये। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मायके वालों का आरोप है कि उसकी पुत्री के ससुराली जनों ने उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। इसके साथ ही कहा कि दहेज उत्पीड़न के चलते नवविवाहिता डिप्रेशन में आ गई थी। जिसके चलते उसकी मौत हो गई है। युवती की शादी एक वर्ष पूर्व मोहल्ला ब्रह्मनगर में हुई थी।
जनपद इटावा थाना कोतवाली भरथना के मोहल्ला कल्याण नगर मोतीगंज निवासी प्रमोद नारायण दुबे ने अपनी पुत्री बंदना की शादी माह नवंबर 2021 में औरैया के मोहल्ला ब्रह्मनगर निवासी अनुराग उर्फ छोटू अवस्थी पुत्र वीरेंद्र अवस्थी के साथ की थी। शादी के बाद से ससुराली जन बंदना से अतिरिक्त दहेज में कार व एक लाख रुपए की मांग करने लगे। मांग पूरी नहीं होने पर वह लोग वंदना के साथ आए दिन मारपीट करने लगे। इसी के चलते वह डिप्रेशन में चली गई। वंदना की हालत बिगड़ने पर ससुराली जनों ने उसके मायके वालों को दूरभाष के माध्यम से सूचना दी। जिस पर उसके भाई अतुल दुबे, पिता प्रमोद दुबे, मां मीरा देवी एवं अतुल की पत्नी लक्ष्मी देवी के अलावा अन्य परिजन व रिश्तेदार पहुंच गये। इलाज के लिए कानपुर ले जाते समय नवविवाहिता की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि ससुराली जनों ने उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। मामले की रिपोर्ट लिखाने के लिए मृतका के पिता प्रमोद कुमार दुबे ने ससुराली जनों सास, ससुर, जेठ, जेठानी एवं पति के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह चिचौली भेज दिया। इस संबंध में जानकारी लेने पर कोतवाल रवि श्रीवास्तव ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर ससुराली जनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button