सज्जन शक्ति संगठित हो साथ चले तभी भारत परम वैभव पर पहुँचेगा।

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
पुखरायॉ
कस्बे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयं सेवकों के द्वारा पूर्ण गणवेश के साथ पथ संचलन नगर में निकाला गया पद संचलन में बाल स्वयंसेवक अपनी लय के साथ करतल पथ संचलन पर दिखाई दिए वही सरस्वती शिशु मंदिर के बैंड के धोनी पर लोग पथ संचलन में चलते हुए नजर आए
यह बात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संंघ के पथ संचलन कार्यक्रम में विभाग संघ चालक डा.रज्जन लाल मिश्र ने रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर में कही।
उन्होंने कहा कि संघ ने समाज के हर क्षेत्र में अपने स्वयंसेवकों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में बड़े प्रयास में है।
इसके पहले नगर के मुख्य मार्ग, राजेंद्र नगर,वार्ड नं तीन,सुखाई तालाब व नेतराम गली होते हुए सरस्वती शिशु मंदिर पहुँचा।
नगर के गलियों में नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का अभिनंदन किया।
इस मौके पर जिला संघचालक उदयभान, नगर संघचालक रवि द्विवेदी, जिला प्रचारक वीर,नगर कार्यवाह शिवा जी ,सह नगर कार्यवाह श्याम बाबा, प्रदीप,विवेक शैलेश,वीरेश,प्रेमशंकर ,रामसुदर्शन, राम प्रकाश जीतू शर्मा प्रमोद त्रिपाठी मुकुल पांडे पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश तिवारी अक्षय त्रिवेदी देवेश सुशील त्रिवेदी रवि अवस्थी अनूप मित्तल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे