उत्तर प्रदेश

रडार पर UP Police के 200 से ज्यादा पुलिसवाले, लखनऊ से आई रिपोर्ट के बाद बड़े एक्शन की तैयारी !

रडार पर UP Police के 200 से ज्यादा पुलिसवाले, लखनऊ से आई रिपोर्ट के बाद बड़े एक्शन की तैयारी, सिस्टम में मचा हड़कंप; जानिए क्या है पूरा मामला !

Global times 7News – गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद जिला कमिश्नरेट पुलिस में लखनऊ की सोशल मीडिया सेल से आई एक रिपोर्ट के बाद हड़कंप मच गया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक्टिव पुलिसकर्मियों पर अफसरों की निगाहें टिक गई हैं। पुलिस की वर्दी में रील बनाकर सोशल मीडिया पर छा रहे पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई तय मानी जा रही है। जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

सूत्रों के मुताबिक, गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में कई ऐसे पुलिसवाले हैं, जो इंस्टाग्राम पर रीलबाजी कर खूब सुर्खियों में बने रहते हैं। कोई सिंघम बन रहा है तो कोई गश्त के दौरान सेल्फी ले रहा है। लखनऊ की सोशल मीडिया सेल से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है, कि यह पुलिस अनुशासन के बिल्कुल खिलाफ है। सोशल मीडिया पर एक्टिव ऐसे पुलिसकर्मियों पर जल्द एक्शन लिया जाएगा। कमिश्नरेट ने 200 से ज्यादा सोशल मीडिया एकाउंट्स की निगरानी शुरू कर दी है। कुछ पर पहले भी कार्रवाई हो चुकी है और अब फिर नई लिस्ट तैयार की जा रही है।

सिस्टम से बाहर किए जाएंगे रीलबाज पुलिसकर्मी
वरिष्ठ अधिकारियों ने साफ कहा है कि अगर कोई वर्दीधारी पुलिसकर्मी सोशल मीडिया पर फिजूल की हरकत करते पाया गया, तो इसे अनुशासनहीनता मानते हुए उस पुलिसवाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में जिले के ‘रीलबाज पुलिसकर्मियों’ के दिन मुश्किल में नजर आ रहे हैं।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button