ब्राइट माइंड स्कूल में आयोजित हुई जिला स्तरीय ड्राइंग प्रतियोगिता

छात्रा हाशमी बरानी ने प्रथम अंकिता ने द्वितीय स्थान किया प्राप्त
जीटी-70017 राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
25 अप्रैल 2023
#बिधूना,औरैया।
बिधूना कस्बे के ब्राइट माइंड स्कूल में मंगलवार को आयोजित सीबीएसई स्कूलों की छात्राओं की जिला स्तरीय ड्राइंग प्रतियोगिता में कुमारी हाशमी बरानी ने प्रथम व अंकिता ने द्वितीय स्थान हासिल किया है। मंगलवार को बिधूना कस्बे के ब्राइट माइंड स्कूल में जिला सहोदया समिति के तत्वाधान में आयोजित सीबीएसई स्कूलों की छात्राओं की जिला स्तरीय ड्राइंग प्रतियोगिता प्रभारी एवं ब्राइट माइंड स्कूल की प्रधानाचार्या दीपिका सिंह चौहान की देखरेख में संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में गेल डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्रा कुमारी हाशमी बरानी ने प्रथम स्थान व सेंट जोसेफ स्कूल दिबियापुर की अंकिता ने द्वितीय स्थान हासिल किया है।

इस मौके पर संबोधित करते हुए ब्राइट माइंड स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल कुमार सिंह ने कहा कि ऐसी सभी प्रतियोगिताएं छात्र-छात्राओं के बौद्धिक विकास के लिए बहुत उपयोगी हैं। इन प्रतियोगिताओं के आयोजन से बच्चों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिलता है। इस मौके पर प्रतियोगिता की प्रभारी एवं प्रधानाचार्या दीपिका सिंह चौहान ने कहा कि कला की सर्वथा पूजा होती है, क्योंकि कला ही व्यक्ति को कलाकार बनने का गौरव प्रदान करती है। वही स्कूलों में खेलकूद के साथ सामान्य ज्ञान लेखन ड्राइंग प्रतियोगिताओं के समय-समय पर आयोजन किए जाने की अहम जरूरत है, क्योंकि प्रतिस्पर्धा से ही बच्चों में हुनर बढ़ता है। प्रतियोगिता के समापन पर विजेता व प्रतिभागी छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रतियोगिता की पर्यवेक्षक दीप्ति भदौरिया आदि के साथ स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाएं प्रमुख रूप से मौजूद रहीं। प्रतियोगिता में पीवीआरपी दिबियापुर शेफर्ड स्कूल, औरैया गेल डीएवी सेंट जोसेफ स्कूल, बिधूना रैपिड ग्लोबल स्कूल, बिधूना सेंट फ्रांसिस स्कूल, औरैया सुदिति ग्लोबल आदि स्कूल शामिल हुए।