पति ने की दूसरी शादी पहली को मारपीट कर घर से किया बाहर

विरोध करने पर उसका स्त्री धन भी छीनकर दर दर भटकने को किया मजबूर
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
11 अगस्त 2023
# शिवली
कानपुर देहात, मायके जाकर बीमार पुत्री अपना इलाज कराना भारी पड़ गया, उसकी अनुपस्थिति में पति द्वारा चुपके से दूसरी शादी कर ली गई, जानकारी होने पर पहली पत्नी के द्वारा घर आकर विरोध करने पर पति द्वारा उसका सारा सामान छीन लिया और मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया, पीड़िता द्वारा न्याय पाने व पति के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करने हेतु शिवली कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार गाँव ढिकिया प्रतापपुर थाना शिवली कानपुर देहात निवासिनी रूबी देवी पुत्री ननकऊ का विवाह वर्ष 2012 में गाँव अनूपपुर थाना शिवली निवासी सुशील के साथ हुआ था, वर्तमान में दोनों के दो बच्चे 10 वर्षीय पुत्र अजय तथा 07 वर्षीय पुत्री खुशबू हैं | विगत लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व बीमार होने के कारण अपने बच्चों के साथ मायके चली गई थी और वहीं पर इलाज चल रहा था, इधर पति द्वारा उसकी अनुपस्थिति का दुरूपयोग करते हुए दूसरी शादी कर ली जिसकी भनक लगने पर रूबी घर आकर अपने पति द्वारा किए गए अनुचित कर्म का विरोध किया जिस पर पति द्वारा उसे भी किसी के साथ दूसरी शादी कर लेने का सुझाव दिया गया किन्तु रूबी द्वारा विरोध जारी रखने पर पति सुशील द्वारा मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया गया तथा घर में रखा हुआ उसका जेवर तथा अन्य स्त्री धन भी हड़प लिया | इस घटना से आहत रूबी द्वारा अपने पति के बिरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने हेतु शिवली कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है, कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि घटना के संदर्भ में मुकदमा दर्ज किया गया है अग्रिम कार्यवाही करने हेतु जांच कराई जा रही है, पीड़िता के साथ हर सम्भव न्याय किया जाएगा |