राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अंतिम दिन अयोध्या से आये पूजित अक्षत व पत्रक बांट कर दिया निमंत्रण

जीटी-70025, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूंद औरैया।
21 जनवरी 2024
#फफूंद,औरैया।
रविवार को विकास खण्ड भाग्यनगर के ग्राम पंचायत सराय बिहारी दास में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के निमंत्रण के निर्मित आए पूजित पीले अक्षत व राम मंदिर के पत्रक का वितरण धूमधाम से हर घर किया गया है। राम भक्तो की टोलियां जय श्रीराम का उद्घोष और भजन कीर्तन करते जब ग्राम सराय बिहारी दास पहुंची तो माहौल राममय हो गया। वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने अंतिम दिन प्रत्येक घर मे जाकर लोगों से निवेदन किया कि 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम अपने घर में विराज मान हो रहे हैं। अतः उस दिन हम सभी को अपने अपने घर पर दीप जलाकर दीपोत्सव त्योहार मनाना है। इस अक्षत व पत्रक अभियान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अहम भूमिका रही इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग सह सम्पर्क प्रमुख अखिलेश कटियार, खण्ड व्यवस्था प्रमुख बीरेंद्र कुशवाहा, एवं गोपाल मिश्रा, रामजी मिश्रा, शिवा मिश्रा, सोनू कुशवाहा, दीपू वाथम, पप्पू, अनिल कुशवाहा, सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।