महिलाओं से अश्लील हरकत करने में एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
10 दिसम्बर 2022
शिवली कानपुर देहात, राह चलती महिलाओं से अश्लील हरकत करने व फब्तियां कसने के जुर्म में एक व्यक्ति को स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत केसरीनिवादा गाँव के पास नहर पुल पर गाँव पंतनगर थाना शिवली कानपुर देहात निवासी जयवीर पुत्र सूरज पाल आती जाती महिलाओं से अश्लील हरकतें कर रहा था जिसकी सूचना क्षेत्र में गश्त कर रहे उप निरीक्षक अंकित यादव को दी गई जिस पर अपने हमराह कांस्टेबल दीपक के साथ उस स्थान पर पहुँच कर देखा कि वह व्यक्ति आती जाती महिलाओं से अश्लील हरकत तथा अश्लील गाना गा रहा है , पुलिस को आता देख वह भागने लगा जिसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया |कोतवाल शिवली ने बताया कि गिरफ्तार किए गए जयवीर को जेल भेजा गया है |