उत्तर प्रदेशलखनऊ

सांसद ने जनपद पंचायत रिर्सोस सेन्टर (डीपीआरसी) का किया लोकार्पण,

जनपद में विकास की गति होगी तेज

नये-नये संशाधनों के द्वारा जनपदवासियों को उपलब्ध कराया जाएगा प्रशिक्षण

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
7 नवम्बर 2022

जनपद पंचायत रिर्सोस सेन्टर (डीपीआरसी) का कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अकबरपुर लोक सभा सांसद देवेन्द्र सिंह भोले व विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष नीरज रानी, जिलाधिकारी नेहा जैन व मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय सहित उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष की उपस्थिति में वैदिक मन्त्रोउच्चारण के साथ लोकार्पण व फीता काटकर शुभारंभ किया गया। एमए द्वारा बताया गया कि इस भवन में करीब 150 लोगों के बैठने हेतु हाल बना है जिसमें प्रशिक्षण आदि दिया जायेग, इसी प्रकार दो कक्ष करीब 60 लोगों के बैठने हेतु बने है एवं तीन अधिकारी कक्ष है, एक कम्प्यूटर कक्ष बना है। इस मौके पर मा0 सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने कहा कि यह एक मण्डल का पंचायत सिर्सोस सेन्टर की स्थापना हो जाने से जनपद के विकास कार्यो में गति प्रदान होगी, इससे नये-नये संशाधनों के द्वारा लोगों को ट्रेनिंग मिलेगी। इस मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी आदि अधिकारीगण व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button