उत्तर प्रदेश

तीन दिन से नहीं बदला खराब ट्रांसफार्मर, गर्मी से बेहाल जनता


जीटी-7, सुनील कुमार ओझा संवाददाता तहसील अजीतमल। 19 जून 2024
#अजीतमल,औरैया। सरकार ने भले ही विद्युत विभाग के आला अधिकारियों को विद्युत व्यवस्था दुरुस्त रखने के फरमान जारी कर दिए हो किंतु स्थानीय स्तर के कर्मचारियों के आगे सरकार के फरमान का कोई असर नहीं है। सरकार का फरमान स्थानीय विद्युत विभाग के नुमाइंदों के सामने बौना साबित हो रहा है। कस्बे के मुख्य बाजार का तीन दिन से खराब ट्रांसफार्मर भीषण गर्मी में लोगों को रुला रहा है।
बाबरपुर कस्बे के शास्त्री नगर मोहल्ले में नगर पंचायत की दुकानों के बाहर लगा 100 के बी ए ट्रांसफार्मर बीते 3 दिन से खराब होने के चलते विद्युत उपभोक्ताओं को भीषण गर्मी में रुला रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा कई बार विद्युत उपखंड कार्यालय अजीतमल पर शिकायत करने के बाद ट्रांसफार्मर की लीपापोती कर एक फेस निकालकर विद्युत आपूर्ति दे दी गई लेकिन मुख्य सड़क के अधिकांश लोग अंधेरे में रहने को मजबूर है। ट्रांसफार्मर खराब होने से भीषण गर्मी में लोगों के घरों में लगे पंखे शोपीस बने हुए है, तो वही जल आपूर्ति न होने से पानी की बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। लोगों को पीने के पानी के लिए दूर-दूर तक इंडिया मार्का हेड पंप का सहारा लेना पड़ रहा है, या फिर मजबूरी में पीने के पानी का कैंपर खरीदना पड़ रहा है। उक्त ट्रांसफार्मर से जुड़े उपभोक्ताओं में शास्त्री नगर वार्ड की सभासद शिवानी, हरि ओम, शिवम, दिनेश चंद्र, दीपक सविता, मोहित, आदि ने बताया कि ट्रांसफार्मर सही करने हेतु एसडीओ अजीतमल को लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया है। 3 दिन से ट्रांसफार्मर खराब होने पर विद्युत विभाग अजीतमल के कई बार चक्कर लगाए जा चुके हैं, लेकिन ट्रांसफार्मर सही करने या बदलने की व्यवस्था नहीं की जा रही है। भीषण गर्मी में सबसे अधिक पीने के पानी की समस्या है। गर्मी की वजह से घरों में बच्चे परेशान है और बीमार हो रहे है, कोई सुनने वाला नहीं है। उपभोक्ताओं ने जिला अधिकारी से शीघ्र विद्युत व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने की मांग की है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button