उत्तर प्रदेशलखनऊस्वास्थ्य

सीएससी दिबियापुर में लगी आग से करोड़ों की दवाइयां जलकर खाक

रूम नंबर 17 में रखी थी महत्वपूर्ण दवाइयां, कई लाख रूपए का नुकसान की संभावना

Gt 7 news network

संवाददाता विकास अवस्थी
दिबियापुर

शनिवार को औद्योगिक नगरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिव्यापुर में अचानक आग लग जाने से करोड़ों की दवाइयां जलकर राख हो गई। वही एनटीपीसी एवं गैल के दमकल कर्मियों ने बमुश्किल आग पर घंटों बाद काबू पा सके। वही समाचार लिखे जाने तक नुकसान का आकलन नहीं हो सका।
जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिव्यापुर में रूम नंबर 17 में रखी दवाइयां व कीटनाशक छिड़काव आदि दवाइयों में शार्ट सर्किट से अचानक भीषण आग लग गई ।जिससे देखते ही देखते पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया, और लोग इधर-उधर भागने लगे ।वही सूचना पर पहुंचे एनटीपीसी के दमकल कर्मियों ने बमुश्किल कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक अस्पताल के सभी दरवाजे एवं अन्य दवाइयां जलकर राख हो गई ।वही मुख्य चिकित्सा अधिकारी अर्चना श्रीवास्तव मौके पर पहुंची और उन्होंने नुकसान का जायजा लिया समाचार लिखे जाने तक अपर पुलिस अधीक्षक शिशुपाल सिंह सीओ सिटी दिबियापुर थाना अध्यक्ष शशि भूषण मिश्रा व दमकल कर्मी और चिकित्सकों की भी टीम मौके पर पहुंच चुकी थी,और राहत कार्य जोरों पर जारी था ।यहां मौके पर पहुंचे सीएमओ अर्चना श्रीवास्तव एसीएमओ डॉक्टर राकेश सचान,शिशिरपुरी, वी पी शाक्य, डॉक्टर मनोज कुमार चिकित्साधिकारी डॉक्टर विजयआनंद शेखर एवं थाना प्रभारीशशि भूषण मिश्रा ,एसआई जितेंद्र सिंह ,स्टाफ एवं अन्य लोग मौजूद थे। वही देखने वालों की भीड़ तांता लगा था और लोगों में उत्सुकता थी। कि कहीं कोई हताहत ना हुआ हो ।लेकिन अस्पताल के सूत्रों की माने तो कोई जनहानि ना होकर आर्थिक नुकसान हुआ है जिसकी भरपाई की जा सकती है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button