देश के सैनिकों के लिए रक्षाबंधन व स्वतंत्रता अगस्त की तैयारियां कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

Breaking
विकास खंड सुमेरपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय कम्पोजिट मलयपुर व सुमेरपुर के छात्र छात्राओं ने स्वनिर्मित राखियां बना देश के सैनिकों के लिए रक्षाबंधन व स्वतंत्रता अगस्त की तैयारियां कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी
बेसिक शिक्षा विभाग उन्नाव के दिशा-निर्देशों के क्रम में विकास खंड अन्तर्गत मलयपुर विद्यालय में शिक्षक आशीष दीक्षित के संयोजन में हर घर तिरंगा अभियान अन्तर्गत राखी प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें छात्र अंश,संजना, कृष्णा, देवेन्द्र, ज्ञानेंद्र, अक्षय, अवनी की टीम द्वारा देश के सैनिकों के लिए निर्मित विशाल तिरंगा राखी “सिन्दूर रक्षा सूत्र” को विद्यालय स्तर पर विजेता घोषित किया गया। विद्यालय परिवार में प्रधान शिक्षक अजीत कुमार सिंह, सहायक शिक्षक मुकेश सचान, विनय शंकर सहित अन्य ने सहयोग किया। इसी तरह सुमेरपुर कंपोजिट विद्यालय की प्रधानाचार्य वंदना दीक्षित की अगुवाई में छात्र अंशिका,शुभी,शिवानी ,प्रियांशी,प्रिंस ,शिवा ,हिमांशू आदि बच्चो ने सुंदर राखियां व तिरंगे झंडे बना सैनिकों व देशवासियों का उत्साह बढ़ाने हेतू अपना उत्कृष्ट प्रर्दशन किया । इस मौके पर विद्यालय परिवार के राकेश कुमार वर्मा, मनीषा कुशवाहा, रीता सिंह आदि लोग शामिल रहे।
‘