उत्तर प्रदेशलखनऊ

चोरी के प्रयास में विफल होने पर दी जान से मारने की धमकी

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क तहसील सिकंदरपुर
अतुल कुमार राय

सिकंदरपुर बलियां ।स्थानीय थाना क्षेत्र के करमौता गांव में सोमवार की रात चोरी के प्रयास में विफल होने पर चोर ने दी जान से मारने की धमकी। प्राप्त जानकारी के अनुसार करमौता निवासी सियाराम शर्मा का पुत्र शिवम शर्मा अपने घर पर सोया हुआ था कि रात्रि 10 बजे के करीब उसके घर में आवाजे आने लगी जाग कर उसने देखा कि गांव ही का एक लड़का उसके घर मे चोरी की नीयत से आया है।शोर मचाने पर पड़ोसियों के आने पर चोर ने जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला। सियाराम शर्मा ने पुलिस को दिए गए तहरीर में दर्शाया है ।

कि नवंबर 2021 को भी उनके घर में से चोरों द्वारा मोबाइल सहित नगदी उठा लिया गया था। जिसकी सूचना पुलिस को लिखित रूप में दी गई थी। लेकिन पुलिस की कोई कार्रवाई नहीं करने का नतीजा की सोमवार की रात्रि चोरों द्वारा चोरी का दोबारा प्रयास किया गया। लेकिन परिजन व ग्राम वासियों के जागने की वजह से चोर चोरी करने में विफल रहे। जिसकी तहरीर थाने पर देते हुए सियाराम शर्मा ने न्याय एवं सुरक्षा की गुहार लगाया हैं।इस बाबत एस एच ओ सिकंदरपुर दिनेश पाठक ने बताया कि घटना की सूचना मिली है जिसको हल्का दरोगा को जांच का आदेश दे दिया गया है जांच उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button