जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/नामित सचिव द्वारा जिला कारागार, कानपुर देहात में किया गया निरीक्षण/कौशल जागरुकता शिविर

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
कानपुर देहात
5 मई 2023
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा जारी दिशा-निर्देशाें के परिप्रेक्ष्य में एवं लालचन्द्र गुप्ता, माननीय जनपद न्यायाधीशअध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के निर्देशानुसार आज दिनांक- 15.05.2023 को जिला कारागार, कानपुर देहात के चिकित्सालय एवं पाकशाला का निरीक्षण शिवा नन्द, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/नामित सचिव- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के द्वारा किया गया। सचिव द्वारा जेल के उपजेलर/डिप्टी जेलर के साथ भी जिला कारागार में निरीक्षण किया गया। जिला कारागार, कानपुर देहात में स्किल डेवलपमेन्ट पूर्ण के बाद बन्दी गुलाब सिंह को इलेक्टीशन, मुशिर एवं जशवन्त को फाॅम बाइन्डिग, सतीश को कारपेन्टर(भड़र्इ), शिवकान्त को बर्क शाॅप एवं संजय को प्लम्बर का प्रशिक्षण दिलवाया गया। इसके अतिरिक्त आज ही अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में मुख्य चिकित्साधिकारी, कानपुर देहात, डी.आर्इ.आे.एस. कानुपर देहात एवं अन्य अधिकारीगण की आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक-21.05.2023 के तहत प्री-लिटिगेशन बैठक आहुत की गयी।