हत्त्यारों गिरप्तारी ना होने से परेशान विधवा ने लगाया एसपी से गुहार!

कानपुर देहात के बारा गांव की बहुत ही बुजुर्ग महिला कमला देवी बेहद दुर्लभ एकलौते पुत्र के हत्यारों की गिरफ्तारी न होने से परेशान विधवा महिला ने लगाई एसपी से गुहार फिर भी नहीं हो रही सुनवाई।
ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क संवाददाता शिवशंकर भोगनीपुर कानपुर देहात उत्तर प्रदेश। बारा गांव मे बलीराम की हत्या लगभग सुबह 4 बजे जो सुनील $/0 बाबू जी, लौ कुमार $/0 राम नाथ, पूती $/0 छोटे लाल, उमा देवी उर्फ छाया पुत्री विजयपाल ने मिलकर टैक्टर, व कटर के पैसो का लेने देन को लेकर बलीराम की हत्या लगभग सुबह 4 बजे जो सुनील ने बुलाकर रुपये दिये के लिए बुलाने आये थे जब 6 बजे पत्नी उमा देवी उर्फ छाया ने सबको बताया कि बलीराम की मौत हो गई इसके बाद सूचना बलीराम की हत्या व मौत का पता माता कमला देवी W/0 सवर्गीय मेवा लाल को पुत्र बलीराम एक ही लड़का था और जब माता ने देखा वह होश हावास खो बैठी,
दो दिन बाद उमा देवी उर्फ छाया ने अपने पति बलीराम की हत्या के दो दिन बाद लड़ाई करने लगी की तूने पैसा नहीं दिया तो मौत के घाट उतार दूगा अभी तो तेरे लड़के को मर वाया है, अगर तूने कही रिपोर्ट की तो तेरी खैरियत नहीं होगी इस बजह से अभी तक कोई कानूनी कार्रवाई में मुकदमा तो दर्ज है, 517/2022 धारा 420,406,504,506,306,आई0 पी0 सी0 में दर्ज करायी थी परंतु अकबरपुर थाने की पुलिस ने अभियुक्तिगणो की गिरफ्तारी न होने पर महिला को एक महिना हो गया, बेचारी अपने लड़के वियोग में लाचार विधुर बेहद दुर्लभ व बुजुर्ग महिला हर जगह प्रार्थना पत्र देकर कर थक चुकी है परंतु को सुनवाई अभी तक नहीं हुई है और प्रधान व उमा देवी ने कहा कि केस खत्म कर दो और 50000 हजार रुपये ले लो नहीं तो हम पैसा देकर कोई सुनवाई नहीं होने देगे यह ममला को उच्च अधिकारी गणो द्वारा संज्ञान में लिया जाए और जांच करके आरोपी लोगों को गिरफ्तार कर न्याय दिलाने की कोशिश करे ।






