उत्तर प्रदेशलखनऊ

रहट पुरवा में क्षतिग्रस्त अंबेडकर प्रतिमा की प्रशासन नही खबर

एक वर्ष पूर्व अज्ञात कारणों से क्षतिग्रस्त हुई अंबेडकर प्रतिमा

जीटी- 70017 राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
10 अप्रैल 2023

औरैया। विकासखंड औरैया क्षेत्र के ग्राम रहट का पुरवा में विगत वर्ष से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा अज्ञात कारणों से खंडित हो गई है। प्रतिमा के समीप गंदगी भी फैली रहती है। जिसके कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। लेकिन प्रशासन ने प्रतिमा को ठीक कराने के लिए अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती के अवसर पर प्रतिमा को ठीक कर दिया जाए जिससे कि ग्रामीणों पनप रहा आक्रोश शांत हो सके।
विकास खंड एवं कोतवाली क्षेत्र औरैया के ग्राम रहट पुरवा में विगत वर्ष 14 अप्रैल 2022 से पूर्व रखरखाव के अभाव के चलते गांव के बाहर लगी बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा खंडित हो गई। अंबेडकर प्रतिमा के समीप कंडा पाथे जाने एवं साफ-सफाई के अभाव के कारण गंदगी का भी आलम रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि इसके लिए कई समाजसेवियों ने ठीक कराने का आश्वासन दिया लेकिन उन्होंने आज तक पर प्रतिमा को ठीक कराना मुनासिब नहीं समझा। इसी के चलते ग्रामीणों में खंडित अंबेडकर प्रतिमा को देखकर आक्रोश व्याप्त हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि 14 अप्रैल 2023 को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती है। इससे पूर्व जिला प्रशासन को संज्ञान लेते हुए गांव में लगी बाबा साहब की प्रतिमा ठीक कराने की महती आवश्यकता है, जिससे की ग्रामीणों में पनप रहा आक्रोश समाप्त हो सके एवं आस्था के प्रतीक बाबा साहब का सम्मान सुरक्षित रह सके।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button