उत्तर प्रदेशलखनऊ

भाजपा सरकार ने 9सौ लाख देकर भोगनीपुर विधानसभा की नहरो की की खुदाई- कैबिनेट मंत्री राकेश सचान

कैबिनेट मंत्री के द्वारा प़ेस वातां कर बतायी सरकार की उपलब्धियॉ

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

पुखरायॉ

26मई को नौ साल पूरे होने पर भाजपा के द्वारा किये गए कार्यक़म के तहत भोगनीपुर विधायक राकेश सचान के द्वारा की गई प़ेसवातां
lउत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने भोगनीपुर विधानसभा में 9 लाख₹ देकर सारी नहरो की खुदाई कर दी है अमर आहट कैनाल पंप योजना का दूसरा चरण चालू होने से किसानों को भरपूर पानी मिलेगा उन्होंने 9 साल के योगी मोदी सरकार के कार्यकाल की विशेष जानकारी दी।
राकेश सचान बुधवार को मंत्री कार्यालय में प्रेस वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मोदी योगी सरकार ने गरीब शाहरी लोगों को ढाई लाख रुपए व ग्रामीण क्षेत्र के गरीब जनता को ₹125000 के आवास उपलब्ध कराएं हैं वही स्वच्छ पेयजल योजना पेंशन योजना आवास योजना उपलब्ध कराई गई है ।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सरकार कन्याओं की निशुल्क शादी करवा कर वह उनके खाते में नगद रुपए देकर लोकलुभावन कार्य कर रही है। राकेश सचान ने कहा कि आजादी के पहले बार कानपुर देहात में मेडिकल कॉलेज का निर्माण होने जा रहा है ।वहीं उन्होंने किसान सम्मान निधि का भी उल्लेख किया तथा किसानों की आय दोगुना करने के उद्देश्य एमएसपी में 20 से 30 परसेंट बढ़ाने की भी चर्चा की अमरा हट कैनाल योजना से 400 क्यूसेक पानी किसानों को दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 30 मई से 30 जून तक सेवा सप्ताह चलाया जा रहा है किसान गरीब जनता को हर सुविधाएं दिए जा रही हैं 2014 के बाद प्रधानमंत्री द्वारा जनहित में जो फैसले लिए गए हैं उसका असर भी चुनाव में दिख रहा है और उसका असर 2024 के चुनाव में भी दिखेगा गरीब कल्याण योजना के तहत हर गरीब व किसान की दी गई है पूरे देश में हर घर नल पेयजल योजना के तहत हर घर को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया गया है जिसके तहत टंकी निर्माता व पाइप लाइन देने के ठेकेदार को 10 वर्ष तक इस योजना का रखरखाव करना पड़ेगा तभी बिल का भुगतान हो सकेगा जल का दोहन भी बहुत अधिक हो रहा था जिस कारण पेयजल योजना लाई गई है उन्होंने बताया कि भोगनीपुर विधानसभा में गौर फ्लाइजर में इको पार्क का निर्माण करवाया जा रहा है जहां वहां के ठेकेदार मुकेश अग्रवाल को 10 एकड़ जमीन अधिग्रहित की गई है इसके लिए 5 करोड़ बजट रखा गया है दो करोड़ बजट का नगद भुगतान भी कर दिया गया इस पार्क के निर्माण करने से वहां पर छोटे मझोले उद्योग स्थापित हो सकेंगे उन्होंने योगी मोदी सरकार की 52 महत्वकांक्षी योजनाओं का विस्तृत पत्रकारों के सामने रखी। उन्होंने लोक भारती के संवाददाता संतोष गुप्ता के साथ बातचीत करते हुए बताया कि भोगनीपुर विधानसभा में मुख्य मार्गों से लिंक मार्ग जाने वाली टूटी सड़कों का पुनः किया जा रहा है जिसके तहत बलारा मऊ से चांदपुर तक सड़क के निर्माण के लिए 9 करोड रुपए स्वीकृत किए गए हैं इस अवसर पर प्रहलाद सचान अशोक सचान दिलीप सचान दिवाकर करुणा शंकर नगरपालिका पति रेणुका सचान छोटू सचान मंडल अध्यक्ष प़मोद त्रिपाठी मुकुल पाण्डेय समाज सेवी गोविन्द मिश्रा आदि उपस्थित थे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button