विशाल श्रीं मदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन

औरैया
ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेट वर्क,ब्लॉक रिपोर्टर बृजेश बाथम,कंचौसी बाजार,औरैया,उत्तर प्रदेश
कानपुर देहात।
सभी भगवान के भक्तों माताओं बहनों को यह जानकर हर्ष होगा कि कानपुर देहात के कस्बे रूरा के वार्ड संख्या 3 रामनगर में दिनांक 20 मार्च से 26 मार्च तक विशाल श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन होने जा रहा है।इस भागवत कथा में सरस एवं मधुर भाषी वाणी में लोकप्रिय एवं अंतरराष्ट्रीय कथा व्यास परमपूज्य श्री हरनारायण जी महाराज के मुखार बिंदु से हम सभी भग्तों को कथा श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। इस कथा के आयोजक रामप्रसाद दीक्षित ब सरोज देवी हैं।इस महत्वपूर्ण आयोजन के निवेदक समस्त श्रोतागण ब मोहन शुक्ला जी है।सभी भक्तों से अनुरोध है कि अधिक अधिक संख्या में पधारकर भगवान की कथा श्रवण कर अपने जीवन को मंगलमय और सफल बनाने का कष्ट करें।
जय श्री राधे कृष्णा