नगर पालिका परिषद, इटावा ने उ०प्र० स्थापना दिवस पर लोककला , साहित्य व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
इटावा-उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अन्तर्गत विनय मणि त्रिपाठी अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद इटावा के निर्देशन मे भीमराव अम्बेडकर तिराहे के पास नगर पालिका परिषद , इटावा द्वारा बनाये गये सांस्कृतिक स्थल व सेल्फी पाइन्ट पर लोक कला/ साहित्य , सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच भजन व राष्ट्र भक्ति के गीतों का नगर पालिका परिषद , इटावा द्वारा आयोजन किया गया सैकडों लोगो ने आनन्द लिया साथ ही स्ट्रीट बैन्डर के लाभार्थीयो को मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक – नथ्थी लाल कुशवाहा व ब्राण्ड एम्बेसडर -हरीशंकर पटेल के कर कमलों द्वारा सम्मानित भी किया गया
इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) के डी सी- हिमाँशू यादव, डी पी एम -सुनील कुमार व प्रमुख समाज सेवी /ब्राण्ड एम्बेसडर – हरीशंकर पटेल , नगर पालिका परिषद , इटावा के मुख्य खाद्य एवं सफाई निरीक्षक- नथ्थी लाल कुशवाह , खाद्य एवं सफाई निरीक्षक- आनन्द कुमार व सांस्कृतिक टीम के होनहार कालाकार उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन हिमांशू यादव- डी सी स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) करते हुए उपस्थित लोगों से उनकी सफलता तथा उन्नति की कहानी सुनी।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे सफाई नायक – सफाई नायक- राम रूप , जयराज, अवनीश , राजू सिधांनिया , रोहित , अंशुल , रामकुमार , विपिन, अयाज का योगदान सराहनीय रहा