उत्तर प्रदेशलखनऊ

समाजसेवी ने पीड़ित परिवार को दी आर्थिक मदद !

जीटी-70025 ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूँद।
27 अप्रैल 2023

#फफूँद,औरैया।

थाना क्षेत्र के गांव लक्ष्मनपुर डेरा बंजारन में बीते दिनों खाना बनाते समय चूल्हे की चिंगारी से आग लग गई थी, जिससे पीड़ित तीरथ सिंह नायक व उसके भाई नीरज सिंह नायक का गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट हो गया था। आज गुरूवार को सूचना पर पहुंचे समाजसेवी भारतीय नायक दल के प्रदेश अध्यक्ष मंगल सिंह नायक और उनके राष्ट्रीय नेतृत्व के द्वारा 5100/ रुपए पीड़ित परिवार को आर्थिक रूप सहायता दी। समाजसेवी ने कोरोना काल में भी आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की सहायता की है। इन गरीब परिवार की झोपड़ी में अचानक आग लग गई थी। जिसके कारण उसके घर का कोई भी सामान नहीं बचा था। यहां तक कि घर में कुछ भी खाने तक को नहीं बचा था।आग में जलकर राख हो गया था। वहीं करीब एक हफ्ते बीत जाने के बाद अभी तक न तो सरकार का कोई भी नुमाइंदा व प्रशासन की ओर से उस पीड़ित परिवार की मदद या देखने के लिए नहीं पहुंचा।वहीं समाजसेवी मंगल नायक के साथ राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष मनोज नायक जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल नायक, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डोरी लाल नायक, प्रदेश महासचिव संत कुमार नायक, प्रधान दिनेश कुमार नायक, सुरेश नायक प्रधान, प्रदेश महासचिव मुनेश नायक, जिला अध्यक्ष शैलेंद्र नायक आदि लोग उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button