उत्तर प्रदेशलखनऊ
हजारों उलझनें राहों में,और कोशिशें बेहिसाब;इसी का नाम है ज़िन्दगी,
हजारों उलझनें राहों में,और कोशिशें बेहिसाब;इसी का नाम है ज़िन्दगी,
चलते रहिये जनाब

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
लोकसभा इटावा के
कर्मठ ,जनप्रिय ,लोकप्रिय सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया ( पूर्व केंद्रीय मंत्री, भारत सरकार )ने भरथना में गोमती एक्सप्रेस एवम कोरोना काल में बंद हुई ट्रेनों के पुनः ठहराव , इटावा एवम फफूंद में कई अन्य ट्रेनों के ठहराव के सन्दर्भ में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की एवम माननीय मंत्री जी ने जल्द ट्रेनों के ठहराव का आश्वासन दिया।

उक्त जानकारी देते हुए सांसद प्रतिनिधि श्रीभगवान पोरवाल ने बताया की माननीय सांसद जी के प्रयासों से भरथना में ट्रेनों का ठहराव जल्द सुनिश्चित होगा, वहीं ट्रेनों के ठहराव का विषय सांसद प्रतिनिधि ने बीते माह रेलवे बोर्ड की बैठक प्रयागराज में भी उठाया था!