उत्तर प्रदेश

थाना प्रभारी अखिलेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव तहसील बीघापुर थानाध्यक्ष बारासगवरअखिलेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन ,आदर्श आचार संहिता , आगामी होली, ईद , त्योहार के संबंध में थाना क्षेत्र के सभी संभ्रांत व्यक्तियों, प्रधानों, धर्मगुरुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई , थाना अध्यक्ष बारा सगवर अखिलेश कुमार तिवारी ने प्रधानों संभ्रांत व्यक्तियों कोआवश्यक आदेश निर्देश से अवगत कराया तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की पीस कमेटी की आयोजित बैठक में दिलीप कुमार शेढूपुर भोले सिंह प्रधान बैगुलाल खेड़ा गोविंद प्रसाद प्रधान नीलम सिंह प्रधान मुबारकपुर अमरेंद्र सिंह प्रधान साढू खेड़ा अली राजा ,रवि शंकर, जीतू तिवारी ,मोबिन गढ़ेवा ,सुशीला देवी प्रहलाद यादव ठकुराइन खेड़ा इकबाल सिंह प्रधान रामनेर, शरीफ मोहम्मद श्रीपाल यादव गाई, आदि काफी तादाद में लोग उपस्थित रहे

Global Times 7

Related Articles

Back to top button