ग्राम लुहियापुर में सुपोषण रैली एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Breaking
अपेक्षा महिला एवं बाल विकास समिति के तत्वावधान में हुआ कार्यक्रम *जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट रामप्रकाश शर्मा। 27 सितंबर 2025* *औरैया 27 सितम्बर।* अपेक्षा महिला एवं बाल विकास समिति, औरैया के तत्वावधान में ग्राम लुहियापुर के प्राथमिक विद्यालय में सुपोषण रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में विद्यालय के 68 बच्चों एवं अध्यापकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और समुदाय को संतुलित आहार व स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रेरित किया।
रैली के उपरांत महिलाओं के साथ एक विशेष संवाद सत्र आयोजित किया गया, जिसमें समिति की टीम ने पोषण संबंधी जानकारी साझा की। महिलाओं को बताया गया कि पौष्टिक भोजन बच्चों और परिवार के संपूर्ण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। समिति की ओर से किचन गार्डन एवं पोषण वाटिका की उपयोगिता पर विशेष जोर दिया गया। बताया गया कि घर के आसपास उपलब्ध स्थान पर मौसमी सब्जियों की खेती करके परिवार को शुद्ध एवं ताज़ा भोजन उपलब्ध कराया जा सकता है। इस पहल से न केवल बीमारियों से बचाव होगा, बल्कि ग्रामीण परिवारों की पोषण स्थिति भी सुदृढ़ होगी। समिति लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य, पोषण और जागरूकता से जुड़ी गतिविधियाँ संचालित कर रही है ताकि समुदाय आत्मनिर्भर बन सके और स्वस्थ समाज की स्थापना हो।






