क्षत्रपाल वर्मा बने सपा के बिधूना विधानसभा क्षेत्र मीडिया प्रभारी

आदित्य यादव अंकुर व सपा जिलाध्यक्ष ने सौंपा नियुक्ति पत्र
जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यरो रिपोर्ट औरैया।
18 दिसंबर 2023
#बिधूना,औरैया।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की संस्तुति एवं सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के निर्देशानुसार सपा जिलाध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम ने बिधूना कस्बा निवासी वरिष्ठ सपा नेता क्षत्रपाल सिंह वर्मा को विधानसभा क्षेत्र का मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है। मीडिया प्रभारी को जिला सहकारी बैंक इटावा औरैया के सभापति आदित्य कुमार यादव अंकुर व सपा जिलाध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम द्वारा उन्हें बिधूना कस्बा स्थित पार्टी कार्यालय पर संयुक्त रूप से उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा गया है।
इस मौके पर वरिष्ठ सपा नेता एवं जिला सहकारी बैंक इटावा औरैया के सभापति आदित्य कुमार यादव अंकुर ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार चरम पर होने के साथ ही समाज का हर तबका का परेशान है और सरकार अपनी नाकामियों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए हिंदू मुस्लिम मंदिर मस्जिद जैसे मुद्दे उभार रही है। उन्होंने कहा कि सपा संगठन पूरे प्रदेश में बहुत मजबूत है और जनता भी सपा की ओर आशा भरी निगाहें लगाए बैठी है ऐसे में आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन मजबूती से उभरेगा। इस मौके पर नवनियुक्त मीडिया प्रभारी क्षत्रपाल सिंह वर्मा ने कहा कि उन्हें संगठन द्वारा जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसका वह पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करते हुए संगठन को मजबूती देने का भरसक प्रयास करेंगे। इस अवसर पर सपा जिला अध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम, सपा शिक्षक महासभा के प्रदेश महासचिव रवि यादव गुरु, विधायक प्रतिनिधि लालजी गुप्ता, सुशांत वर्मा, सपा के बिधूना नगर अध्यक्ष हिमांशु गुप्ता, पंचायत सदस्य प्रकाश चंद्र यादव, राजेश प्रताप सिंह यादव, जिला पंचायत सदस्य कल्लू यादव, शफीक खान व कल्लू आदि प्रमुख सपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।