उत्तर प्रदेशलखनऊ
बिजली ठीक करते समय बिजली कर्मी झुलसा,गम्भीर घायल
ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज नेटवर्क उत्तर प्रदेश
राहुल कुमार शर्मा
अलीगढ़
एक बिजलीघर का तार टूटकर गिर गया था दूसरे बिजलीघर की लाइन पर
लाेधा:थाना रोरावर के गांव अमरपुर कोंडला निवासी मुन्ना लाल लाेधा बिजलीघर में लाइनमैन हैं मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे खैर रोड पर बिजली सही करने खंबे पर चढे थे अचानक उनका हाथ फ्यूज पर लग गया और हाथ में एक साथ धुंआ निकल गया और खंबे से नीचे गिर पड़े तुरंत आनन फानन में उनको खेरेश्वर चौराहे के पास निजी अस्पताल में भर्ती कराया एवं बाद में जानकारी में पाया कि लाेधा बिजलीघर से लाइन को बंद किया गया था मगर खेरेश्वर स्थित बिजलीघर का तार टूटकर लोधा की लाइन पर गिर पड़ा था जिससे बैक करेंट के कारण बिजलीकर्मी बुरी तरह झुलस ग्या।