महिलाओं को पुरुषों से कम वेतन नहीं दिया जा सकता- अश्वनी त्रिपाठी

*ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क रिपोर्ट
संजीव भदोरिया
लखना बकेवर
इटावा । राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राज बहादुर सिंह डिग्री कॉलेज लखना में पढ़ने वाली छात्राओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्राविधिक स्वयंसेवक अश्वनी त्रिपाठी के द्वारा महिला अधिकारों के संबंध में जानकारी दी गई
छात्राओं को संबोधित करते हुए श्री त्रिपाठी ने कहा कि अब महिलाओं को उनके कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न करने पर कठोरतम से कठोरतम सजा दिलाई जाएगी
किसी भी महिला कर्मचारी को चाहे वह सरकारी विभाग में कार्यरत हो या निजी क्षेत्रों में पुरुषों से कम वेतन नहीं दिया जाएगा तथा अस्पतालों को छोड़कर महिलाओं से रात्रि कालीन ड्यूटी नहीं ली जाएगी
तथा महिलाओं को मातृत्व अवकाश भी 6 महीने का उपलब्ध कराया जाएगा इस समय का उसका वेतन भी नहीं काटा जाएगा उन्होंने कहा कि मनरेगा महिला श्रमिकों को उनके कार्यस्थल पर उनके छोटे बच्चों के लिए पालना तथा दूध की भी व्यवस्था कराने का प्रावधान है जिसका लोग पालन नहीं कर रहे हैं यदि किसी के द्वारा इन आदेशों की अवहेलना की गई तो उनके खिलाफ न्यायालय के द्वारा कठोरतम से कठोरतम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी
इस अवसर पर कॉलेज की छात्राएं निधि, स्वाति, मनीषा, रंजना, कोमल, शिवानी, प्रिया, शिवानी, मंजू, स्नेह लता, सुनीता, सहित दर्जनों बालिकाएं उपस्थित रहीं