लेखपाल को फर्जी रिपोर्ट लगाने पर शिकायतकर्ता ने लगाई जिलाधिकारी से गुहार

Breaking
ग्राम पंचायत ढ़िकियापुर गाटा संख्या 445 ब 450 का मामला
ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेट वर्क कंचौसी, सहार संवाददाता बृजेश बाथम
कंचौसी/औरैया
सहार ब्लॉक के कस्बा कंचौसी बाजार में ग्राम पंचायत की भूमि जिसकी गाटा संख्या 445 ब 450 है आज भी यह वेश कीमती भूमि राजस्व अभिलेखों में ऊसर भूमि दर्शाई गई है। शिकायतकर्ता प्रदीप कुमार पुत्र बीरेंद्र कुमार ने इस संबंध में कई उच्च अधिकारियों से शिकायत करने के बाद जन सूचना के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत जन सूचना अधिकारी तहसील दार विधूना से जब इसकी जानकारी ली तब उन्होंने लिखित रूप से जवाब दिया ।उसमें यह दर्शाया गया कि उक्त भूमि पर भू माफियाओं द्वारा जो अवैध कब्जा किया गया है उसका रिकार्ड अथवा आवास आवंटन की पत्रावली तहसील के अभिलेखों में उपलब्ध नहीं है। शिकायतकर्ता का कहना है कि लेखपाल द्वारा भूमाफियों से सांठ गांठ करके फर्जी रिपोर्ट में लोगों का 40 साल से कब्जा दिखाया गया हे। जबकि कब्जा धारकों की उम्र45 साल से कम है। शिकायतकर्ता का कहना हे कि यदि न्याय नहीं मिला तो उसे माननीय न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा। हालांकि शिकायकर्ता को जिलाधिकारी महोदय पर पूर्ण भरोसा हे कि उसे न्याय अवश्य मिलेगा। इसलिए उसने जनता दरबार में जाकर जिलाधिकारी महोदय से न्याय की गुहार लगाई है।






