उत्तर प्रदेशलखनऊ

असंतुलित होकर स्कार्पियो गड्ढे में गिरी ,पूर्व विधायक समेत उनके परिवार के 5 सदस्य घायल

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज नेटवर्क
तहसील सिकंदरपुर
अतुल कुमार राय
GT 70021

सिकन्दरपुर(बलिया) सिकंदरपुर बिल्थरारोड मार्ग के नवरतनपुर चट्टी के समीप बुधवार की रात में असन्तुलित स्कार्पियो के सड़क के किनारे गहरे गड्ढे में गिर जाने से उस पर सवार पूर्व विधायक छोटेलाल राजभर सहित उनके परिवार के 5 लोग घायल हो गए।घायलों में पूर्व विधायक व उनके परिवार के अन्य लोगों का इलाज सदर अस्पताल मे चल रहा है जबकि एक व्यक्ति का वाराणसी के अस्पताल में चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक छोटेलाल राजभर अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी कार्यक्रम में भाग लेने हेतु बुधवार को बलिया गए हुए थे।कार्यक्रम में शिरकत के बाद वे वापस अपने गांव चैनपुर वापस जा रहे थे कि रात्रि करीब 11-30 बजे जैसे ही नवरत्नपुर चट्टी के समीप पहुंचे ही थे कि उनकी स्कार्पियो असन्तुलित हो कर पुलिया को तोड़ते हुए सड़क किनारे गहरे गड्ढे में पलट गई।जिससे उस पर सवार पूर्व विधायक छोटेलाल राजभर, उनकी बहु बसन्ती देवी(30),पुत्र क्रांति राजभर(22),राजेन्द्र राजभर(45)व चालक प्रेमशंकर(35) घायल हो गए।दुर्घटना के बाद स्कार्पियो पर सवार लोगों में कोहराम मच गया और वे चीखने चिल्लाने लगे।इस दौरान दुर्घटना की खबर फैलते ही चट्टी के आसपास के निवासियों की मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और लोगों ने सभी घायलों को स्कार्पियो से निकाल कर इलाज हेतु तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने सभी घायलों को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button