उत्तर प्रदेश

तहसील मुख्यालय में संपूर्ण समाधान का हुआ आयोजन।



ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव पाटन।। बीघापुर तहसील मुख्यालय में सोमवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन अपर जिलाधिकारी (वि/रा) सुशील कुमार गौड़ की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान कुल 59 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 5 मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
  अपर जिलाधिकारी ने समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों की सुनवाई से पूर्व पिछले समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा की। सुनवाई के दौरान कस्बा पुरवा निवासी सगीर अली ने भूमि की पुनः पैमाइश कराने की मांग की, जबकि ग्राम जगतपुर की ग्राम प्रधान निशा देवी ने सरकारी स्कूल व ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत दर्ज कराई। ग्राम मदरसा खेड़ा की किरन देवी ने घर के सामने सहन की भूमि पर जबरन कब्जे की समस्या रखी, वहीं ग्राम देवाखेड़ा निवासी अशोक कुमार ने तकिया मेले में मिक्की माउस झूला जलाए जाने की शिकायत की।
  शिकायतों के विभागवार आंकड़ों के अनुसार, सर्वाधिक 27 शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित थीं। पुलिस विभाग से 10, विकास विभाग से 8, समाज कल्याण से 1, और अन्य विभागों से 13 शिकायतें प्राप्त हुईं। अपर जिलाधिकारी ने सभी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी रणवीर सिंह, नायब तहसीलदार अशोक कुमार शुक्ला, क्षेत्राधिकारी ऋषिकांत शुक्ला, खंड विकास अधिकारी विनोद मणि त्रिपाठी, खंड शिक्षाधिकारी शुचि गुप्ता समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button