उत्तर प्रदेशलखनऊ

नगर की प्रदर्शनी को लगवाने के लिए ज़ोर शोर से उठी मांग

नगर की प्रदर्शनी को लगवाने के लिए ज़ोर शोर से उठी मांग

नगर के सभ्रांत लोगो व समाज सेवियों ने फफूंँद प्रदर्शनी लगवाने के लिए अधिशाषी अधिकारी फफूंद को दिया ज्ञापन

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, फफूंँद ब्यूरो ओम कैलाश राजपूत।

फफूंँद,औरैया। शुक्रवार को नगर फफूंँद के कुछ सभ्रांत समाज सेवियों ने अधिशाषी अधिकारी फफूंँद को एक ज्ञापन दिया जिसमें कस्बे में प्रत्येक वर्ष लगने वाली हज़रत पीर बुखारी व महंत सहजानंद की याद में कृषि प्रदर्शनी लगवाने को कहा गया है।
कृषि प्रदर्शनी जो कि लगभग 50 वर्षो से लगती चली आ रही है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से वैश्विक महामारी कोरोना के कारण नहीं लग सकी और क्यों कि कस्बा व क्षेत्रीय जनता के मनोरंजन का एक मात्र साधन कस्बे में लगने वाली हज़रत पीर बुखारी व महंत सहजानंद की याद में लगने वाली कृषि प्रदर्शनी है। फफूंँद नगर में लगने वाली कृषि प्रदर्शनी में लगने वाली दुकानों से लोग अपनी जरूरत का सामान खरीदते हैं तो वही बच्चो के मनोरंजन के लिए झूले और सर्कस लगते हैं। कुछ सास्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा स्थानीय कवि सम्मेलन और अखिल भारतीय मुशायरा जैसे बहुत से कार्यक्रम आयोजित होते हैं।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button