उत्तर प्रदेशलखनऊ

चाहे जितना जोर लगा ले आएंगे फिर 2024 में तीसरी बार मोदी ही-मनमोहन सिंह सेंगर

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
25 जून 2023

#दिबियापुर,औरैया।

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संघ औरैया के जिलाध्यक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता मन मोहन सिंह सेंगर ने प्रेस वार्ता कर कहा हैं कि अभी 2024 के लोकसभा चुनाव आने को लगभग 10 महीने शेष हैं, लेकिन विपक्षियों की धड़कनें अभी से बहुत तेज बढ़ गई हैं। इसलिए वह कहीं बिहार की राजधानी पटना में इकट्ठा हो रहे हैं तो कहीं हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की ठंडी पहाड़ियों में गिले-शिकवे भुलाकर मोदी जी के खिलाफ लामबंद होकर चुनावी बिगुल फूंकना चाहते हैं। आज हिंदुस्तान का विपक्ष इतना कमजोर और स्वार्थी हो गया है कि वह वर्तमान में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सामने तराजू के पासंग के बराबर भी कहीं टिकने में समर्थ नहीं है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि विपक्ष में ना तो कोई सर्वमान्य प्रधानमंत्री बनने लाइक नेता है और ना ही किसी नेता में एक सैकड़ा अकेले अपने दम पर लोकसभा सीटें जीतने की क्षमता है। विपक्ष का गठबंधन तो इस तरह है जैसे तराजू पर मेंढक तोलने जैसा। अतः देश की समझदार जनता यह भलीभांति ये जानती है कि वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही देश के सच्चे हितैषी नेता और सर्वमान्य प्रधानमंत्री बनने के हकदार हैं जोकि भारत देश को पुनः सोने की चिड़िया और विश्व गुरु बनाने में सक्षम है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button