उत्तर प्रदेशलखनऊ

आग लगने से दो मोटर साईकिल जलकर हुई राख

फफूंद(औरैया)
थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती रात अचानक भूसा में आग लग जाने से उसमें खड़ी दो मोटर साईकिल जलकर राख हो गई भूसा से रात में आग की लपटे देख कर आस पास भगदड़ मंच गई।गांव वालों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Gt 7 news network
Vikas Awasthi head quarter KAKOR

फफूंद थाना क्षेत्र के ग्राम परधईपुर में बीती रात धीरेन्द सिंह पुत्र स्व भागीरथ सिंह के घर में वरामदा में पड़ी टीन सेट में भूसा भरा था,और उसी में दो बाइक खड़ी थी। अचानक रात के समय भूसा में आग लग गई।आग की लपटे देख कर आस पास भगदड़ मंच गई।गांव वालो ने धीरेन्द सिंह के घर पर पहुचकंर भूसा पर पानी डालने लगे। गांव वाले आस पास के नलो से वाल्टी में पानी भर भर कर भूसा की आग बुझाने में जुट पड़े और चारो ओर से पानी की बौछार से धीरे धीरे आग पर काबू पाने में सफल रहे।लेकिन जव तक आग पर काबू पाया तव तक उसमें खड़ी बाइक सुपर स्पेलेन्डर, पैसनप्रो बाइक आग की चपेट में आकर जल गई।

पीडित धीरेन्द सिंह ने वताया कि आग से लगभग एक लाख से अधिक का नुकसान हो गया है। भूसा जल जाने से जानवरों के लिए चारा की समस्या बन गई है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button