उत्तर प्रदेश

जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में महिलाओं के मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने के दिये निर्देश


राजेन्द्र सिंह धुआँधार
ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क लखनऊ उत्तर प्रदेश
कन्नौज : भारत निर्वाचन आयोग की मंशा है कि मतदान केन्द्र में शतप्रतिशत वोटिंग हो। इसलिए आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन में नए युवा एवं महिला मतदाताओं को विशेष रूप से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। शुभ्रान्त कुमार शुक्ल जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी ने
कलेक्ट्रेट में गांधी सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में महिलाओं के मतदान प्रतिशत बढा़ये जाने के उपलक्ष्य में बैठक में कहीं
कहा कि महिलाओं का
देश की लोकतांत्रिक प्रणाली को मजबूत बनाने में अहम योगदान है। उन्होने महिला संगठनों से कहा कि जो महिलाये वोटिंग करने नही जाती है उन्हे मतदान करने के लिए प्रेरित करे। वोटिंग का प्रतिशत बढ़ाये जाने में महिलाओ की मुख्य भूमिका होती है। प्रत्येक व्यक्ति को अपना मत देने का स्वतंत्र रूप से अधिकार है। बिना किसी के दबाव व प्रलोभन के मतदान करें। कहा कि आयोग ने चुनाव प्रक्रिया में काफी बदलाव किये हैं, वोटिंग में किसी प्रकार की दिक्कत नही होगी। प्रत्येक केन्द्र पर वृद्वजनों एवं दिव्यांगजनो की सुविधा हेतु रैम्प बनाये जाने के साथ ही व्हीलचेयर की व्यवस्था रहेगी और प्रत्येक केन्द्र में वृद्वजनो को बैठने की सुविधा हेतु कुर्सियो की भी व्यवस्था की जायेगी।
इस अवसर में उप जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी न्यायिक सदर नवनीता राय, जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी, जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी बिनीत कटियार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button