गिट्टी डाल कर छोड़ दिया लोगों को घायल होने के लिए

मलासा सेंगुर नदी के पास रोड पर गिट्टी के ऊपर तारकोल डालना भूल गया लोक निर्माण विभाग
- मरीज व राहगीरों को हो रही परेशानी*
ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
कानपुर देहात
जनपद कानपुर देहात लोक निर्माण विभाग हादसे का दे रहा है दावत मलासा के सेगुर नदी के तट पर बारिश के समय पुल के पास कटान हो गई थी जिसमें शिकायत के बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा कार्य कराया गया जिसमें बालू ड़स्ट , गिटटी डाली गई थी जिससे ब्लॉक परिसर में आने जाने में मरीज व राहगीरों को परेशानी होती है जिससे ये मार्ग बलहरामऊ हाईवे से होते हुए देवीपुर मलासा होते हुए चांदपुर से मूसानगर मार्ग तक जोडता है ये लिकं मार्ग है जिसमें 8महीने से लोक निर्माण विभाग डामर डालना भूल गया। जिम्मेदार लगातार लापरवाह बने हुए है। रात के दर्जनों गांवों को निकलने वाले बाइक सवार अधेरे में गिरकर घायल हो रहे हैं सिंगरसीपुर, विजयीपुर, अनंतरामपुर, सनायखेड़ा, सनाया सालवाहन,तुर्किमऊ, घार, शेरपुर, बम्हरौली, भरतौली, पुलन्दर, जरसेन, चांदपुर आदि गांवों के लोगो का आवागमन बना रहता है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी व प़शासन से समस्या का समाधान की मांग की