फफूँद पुलिस के रोकने के बाद भी संचालित हो रही है मुर्गा मीट की दुकाने

मंदिर के 20 मीटर की दूरी पर संचालित है मुर्गे की दुकान
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, फफूंँद ब्यूरो ओम कैलाश राजपूत।
फफूंँद,औरैया। नगर फफूँद के पाता रोड पर फिर से संचालित हो गई मुर्गा मीट की दुकान जब कि देखा जाए तो इन लोगों के पास बिना लाइसेंस अवैध रूप से चल रही मुर्गा मीट की दुकानें जब कि कुछ दिन पहले मुहल्ला चमनगंज के लोगों ने थाने जाकर तहरीर दी थी तो फफूंद पुलिस ने बिना लाइसेंस के मीट की बिक्री करने वाले दुकानदारों को कार्रवाही की चेतावनी दी थी।
इसके बाद पूर्ण रुप से मुर्गा मीट की दुकानें पुलिस ने बंद करवा दी थी जब कि पाता चौराहे पर मंदिर भी बीस मीटर की दूरी पर है।मंदिर मै जाने बाले भक्तों को इन मुर्गा की दुकानों से एतराज है। क्योंकि चील, कौआ, माँस के टुकड़े ले जाकर मंदिरों की बाउंड्री के अंदर डालते है। वही आवारा कुत्ते भी बीच रोड पर झुंड मे बैठे रहते है जिससे बाइक सवारो को हमेशा खतरे का अंदेशा बना रहता है तथा दूसरा मंदिर ख्यालीदास तिराहे पर है इसके लगभग 1.50 मीटर की दूरी पर पाता रोड पर भी मुर्गा की नई दुकान संचालित हो गई हैं। जिससे मुहल्ले के लोगो का आरोप है कि अवैध रूप से चल रहीं इन दुकानों को शीघ्र ही बंद किया जाए।इन मोहल्ले बासियों मे अखिलेश कटिहार, लज्जा राम,बीरेंद्र कुशवाहा, कन्हैया लाल दिवाकर, मीरा नायक,मोनू यादव,लेखपाल,आदि लोग ने प्रशासन से माँग की है।यह अवैध रूप से चल रही मुर्गे की दुकान अति शीघ्र बंद की जाए विदित हो कि गुरुबार को दोपहर 2 बजे कस्बा इंचार्ज देवी सहाय मुर्गा की दुकानों पर पहुंचे और उन्हें हिदायत दी थी, कि मुर्गा की दुकानें बंद कर दें, फिर भी आज शुक्रवार को दुकाने खुली है। पुलिस अधीक्षक औरैया से मांग है कि इन मुर्गा की दुकानों को अभिलंब बंद कराया जाए।