उत्तर प्रदेश

नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को हुआ आजीवन कारावास

धीरेन्द्र प्रताप सिंह बस्ती ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क उत्तर प्रदेश लखनऊ

बस्ती – वादी द्वारा दिये गये तहरीर के आधार पर दिनांक 11.10.2018 को थाना नगर पर मु0अ0स0-278/2018 धारा 376, 506 IPC , 3(2)5 SC/ST Act व ¾ पाक्सो एक्ट बनाम अरुण दुबे उर्फ आल्हा पुत्र प्रहाद दुबे निवासी महरेव थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचक द्वारा विवेचना पूर्ण कर आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित किया गया ।पुलिस अधीक्षक बस्ती के निर्देशन में पैरवी सेल बस्ती एवं थाना नगर पुलिस की सशक्त व प्रभावी पैरवी से दिनांक-04.04.2024 को न्यायालय ए0एस0जे0 पॉक्सो कोर्ट बस्ती द्वारा अभियुक्त अरुण दुबे उर्फ आल्हा पुत्र प्रहाद दुबे निवासी महरेव थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती को आजीवन कारावास व रुपये 50,000/- के अर्थदंड की सजा सुनाई गई।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button