दो अलग अलग क्षेत्रों में हुई चोरी की घटनाएं
दो भैंसें व एक वाइक अज्ञात चोरों ने की पार
ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
06 दिसम्बर 2022
शिवली कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत एक गाँव में अज्ञात चोरों द्वारा घर के बाहर बंधी दो भैंसें, रात में पार कर दी गयीं जिसकी जानकारी गृहस्वामी को नींद खुलने पर हुई |
प्राप्त जानकारी के अनुसार गाँव नवल निवादा भेवान निवासी प्रमोद कुमार पुत्र राम आसरे की भैंसे घर के बाहर बंधी हुई थी और स्वयं प्रमोद कुमार पास में लेटे हुए थे, लगभग 12 बजे रात में नींद खुलने पर देखा कि दोनों भैंसें गायब थी, इधरउधर तलाश करने के बाद न मिलने पर 112 नं पर घटना की सूचना दी गई फिर भी कोई सफलता नहीं मिल सकी, तदुपरांत उचित कार्यवाही करने हेतु घटना की सूचना कोतवाली शिवली में पीड़ित द्वारा दी गई है |
दूसरी घटना तहसील मैंथा परिसर में सच्चिदानंद अग्निहोत्री एडवोकेट के बस्ते के पास खड़ी मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस नं० यू. पी. 77 ए. ए. 5052 को अज्ञात चोर द्वारा पार कर दी गई |गाँव गौरी बाघपुर थाना शिवली कानपुर देहात निवासी कौशल किशोर सिंह पुत्र मनियां सिंह किसी काम से मैंथा तहसील गये थे और वहाँ पर वाइक खड़ी करके अपने काम में व्यस्त हो गये वापस आने पर पाया कि उनकी वाइक वहाँ से गायब थी, आस पास तलाश करने के बाद इस घटना की सूचना बाघपुर चौकी में दी गई, इसके बाद 08 नवम्बर को शिवली कोतवाली में भी सूचना देने के बावजूद कोई कार्यवाही न होने पर पुनः प्रयास करने पर शिवली कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है |कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दोनों ही घटनाओं की छान बीन करायी जा रही है |