उत्तर प्रदेशलखनऊ

डीपीआरओ कानपुर कमल किशोर द्वारा अन्ना पशुओं की समस्याओं व रोकथाम हेतु नयी व्यवस्था व पहल !

अन्ना पशुओं की समस्याओ को संज्ञान में लेते हुए डीपीआरओ ने लिया एक्शन, ब्लाकों से मांगा गया प्रस्ताव!

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज नेटवर्क टीम
लखनऊ ।
कानपुर जनपद में अन्ना पशुओं की समस्याओ से निजात पाने के लिए कानपुर डीपीआरओ कमल किशोर ने एक अच्छी सी पहल की शुरुआत कर प्रस्ताव ब्लाकों से मांगा है, जिसमें कि ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को व ग्रामीणों को भी अन्ना पशुओं से छुटकारा भी मिल सकता है,

हर न्याय पंचायत स्तरीय मुख्य ग्राम पंचायत में होगी एक बृहद गौशाला व अन्य व्यवस्थाएं

बताना चाहेंगे कि ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज नेटवर्क टीम की खास परिचर्चा में गौशालाओं की समस्याओ व ग्रामीण क्षेत्रों में अन्ना पशुओं की समस्याओ के सम्बंध में जानकारी देते हुए जिला पंचायतराज अधिकारी कानपुर कमल किशोर ने बताया कि विभाग द्वारा विकास खंड स्तरीय ब्लाकों के न्याय पंचायत स्तरीय मुख्य ग्राम पंचायत में एक बृहद स्थाई गौशाला का निर्माण कार्य कराये जाने पर जनपद के सभी ब्लाकों से प्रस्ताव मांगा गया है, जहां न्याय पंचायत स्तरीय गौशालाओं में एक बृहद स्थाई गौशाला व न्याय पंचायत के अन्तर्गत किसी दो अन्य ग्राम पंचायतों में भी अस्थाई गौशाला का निर्माण कार्य विभागीय बजट के अनुसार कराये जाने पर सभी ब्लाकों से प्रस्ताव मांगा गया है, यह कार्य अति शीघ्र हो सकेगा और स्थाई व बृहद न्याय पंचायत स्तरीय गौशालाओं का निर्माण कार्य भी कराया जा सकेगा, इससे क्षेत्र की समस्याओ पर कुछ अंकुश लगाने प्रयास किया जा सकता है,

गौशालाओं के साथ ही दाने चारे की भूमि,व अंत्येष्टि स्थलों का भी मांगा गया प्रस्ताव, शासन को भेजी जायेगी रिपोर्ट

उन्होंने यह भी जानकारी देते हुए ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज नेटवर्क टीम को बताया कि जिस न्याय पंचायत की ग्राम पंचायत में बृहद स्थाई गौशालाओं का निर्माण कार्य होगा, उसी न्याय पंचायत की अन्य ग्राम पंचायतों में राजस्व विभाग से सम्पर्क स्थापित कर बृहद स्थाई व अस्थाई गौशालाओं के निर्माण कार्य, गौशालाओं के लिए पशुओं के चारे पानी, व अंत्येष्टि स्थलों की भी भूमि का चिन्हांकन करवा कर अति शीघ्र प्रस्ताव शासन को भेज कर स्वीकृति लेने के बाद विकास खंडों की न्याय पंचायत स्तरीय बृहद गौशालाओं का निर्माण व अन्य कार्य कराये जा सकेंगे,

Global Times 7

Related Articles

Back to top button