दुध कारोबारी से मांगी रंगदारी, न देने पर की मारपीट
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
सवाददाता तहसील मैथा
18 अक्टूबर 2022
शिवली कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत मकरंदापुर निवासी एक दूध का व्यवसाय करने वाले व्यक्ति के साथ अराजक तत्वों द्वारा अवैध वसूली में विफल रहने पर गाली गलौज व मारपीट की गई| प्राप्त जानकारी के अनुसार गाँव मकरन्दापुर रास्तपुर थाना शिवली कानपुर देहात निवासी ललित बाजपेयी पुत्र नरेश चन्द्र बाजपेयी दूध का कारोबार करते हैं जो प्रतिदिन गाँव से दूध लेकर शहर जाते हैं |गाँव रैकेपुर थाना सचेण्डी कानपुर नगर निवासी आशीष शुक्ला पुत्र रमा कान्त शुक्ला जो अपराधी किष्म का व्यक्ति है, कयी दिनों से बापस घर आते समय रास्ते में रोककर ललित बाजपेयी से गाली गलौज करते हुए रंग दारी की मांग करता है | इसी क्रम आजभी लगभग शायं 6 बजे घर वापस आते वक्त गाँव रैकेपुर के सामने डन्डे से रोकने का प्रयास किया किन्तु किसी तरह ललित वहाँ से बच कर निकल आया किन्तु आशीष अपने सहयोगी के साथ उसका पीछा करते हुए गाँव मलिक पुर के सामने ओवर टेक करके ललित को रोंक लिया और गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दीऔर सिर पर वार कर दिया |इस बीच पीछे से आ रहे राहगीरों द्वारा ललित को बचा लिया गया, बढ़ती हुई भीड़ देख कर आशीष जान से मारने की धमकी देकर अपने साथी के साथ वहाँ से भाग निकला ,अपराधियों द्वारा वार करने से ललित बाजपेयी के सिर में चोंट लगी है| इस घटना के संदर्भ में ललित बाजपेयी द्वारा आरोपियों के खिलाफ शिवली कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है, कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच करा कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी |





