11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सप्ताह के तहत कार्य कार्यक्रमों का हुआ शुभारंभ !

*स्थानीय श्री गोपाल वाटिका आश्रम में योगाचार्य द्वारा संचालित होगे योग से संबंधित कार्यक्रम* *संस्थान के राष्ट्रीय संरक्षक योग कार्यक्रमों में करेंगे सहभागिता* *जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा।16 जून 2025* *#औरैया।* शहर के मोहल्ला महावीर गंज मां काली माता मंदिर मार्ग स्थित श्री गोपाल वाटिका आश्रम में सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सप्ताह के तहत योग से संबंधित क्रियाकलापों एवं योग से निरोग आदि कार्यक्रमों का दौर जारी है। इसी के चलते आज सोमवार को योग गुरु जीतानंद जी महाराज द्वारा योग के नियमों को बताते हुए आसनों के माध्यम से व्यायाम के साथ योगाभ्यास कराया गया। इस दौरान योग गुरु व संस्थान के राष्ट्रीय संरक्षक ने अपने वक्तव्य दिए हैं।
. शहर के मां काली माता मंदिर मार्ग स्थित श्री गोपाल वाटिका आश्रम में 11वां अंतरराष्ट्रीय सप्ताह के दूसरे दिन आज सोमवार को ख्याति लब्ध प्रतिष्ठित योगाचार्य आर्ट योग गुरु आल इंडिया ने आए हुए जिज्ञासुओं को योगाभ्यास के साथ योग के नियमों एवं सिद्धांतों को समझाया। उन्होंने कहा कि योग क्रियाएं शरीर के साथ-साथ जीवन को सुदृढ़ बनाता है। वह निस्वार्थ भाव से लोगों को जागरुक करते हुए योग क्रियाओं के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर योग का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। कहा कि योग से निरोग रहने की हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। संस्थान के राष्ट्रीय संरक्षक रमन (रामकुमार) पोरवाल ने कहा कि निरोग रहने के लिए पहली बात यह है कि हम सभी को प्रातः मुहूर्तकाल सूर्योदय से पूर्व जागना चाहिए। तत्पश्चात दैनिक क्रियाओं के उपरांत योग प्रशिक्षक द्वारा सीखे गयें आसन व्यायाम को करना चाहिए। ऐसा करने से शरीर में ताजगी के साथ स्फूर्ति आती है। समय का सदुपयोग करते हुए हम सभी को अपनी दैनिक क्रियाएं नियमानुसार करनी चाहिए। इस दौरान प्रमुख रूप से अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह के दौरान प्रमुख रूप से प्रशिक्षणार्थियों के अलावा गणमान्य, वरिष्ठ, संभ्रांत एवं जागरूक लोग मौजूद रहें।