उत्तर प्रदेश

पुलिस की मौजूदगी में किया गया मृतक युवक का अंतिम संस्कार



*हमले में घायल युवक की अस्पताल में हो गई थी मौत*

*घटना के बाद से नामजद आरोपी फरार*

*G.T.7 न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी कानपुर देहात उप्र. स्टेट हेड संपादक डा. धर्मेन्द्र गुप्ता*

हमले में घायल युवक बलराम के शव का अंतिम संस्कार नगर पंचायत कंचौसी के बलरामपुर गांव में सुबह दस बजे कर दिया गया।जहां तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात रहा।

मालूम हो कि मंगलपुर थाना नगर पंचायत कंचौसी क्षेत्र के बलरामपुर गांव में होली त्यौहार के दौरान रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था।इस दौरान मारपीट में कई लोग घायल हो गए थे।जिसमें गंभीर रूप से घायल युवक बलराम की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।जिसका शव पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को गांव पहुंचने पर परिजनों ने कंचौसी चौकी इंचार्ज की कार्य प्रणाली से आक्रोशित होकर नहरपुल चौराहे पर शव रख कर प्रदर्शन किया था।जहां दो घंटे तक जाम लगा रहा।मौके पर जिले के वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंच कर ग्रामीणों को समझाते हुए चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई का भरोसा देकर जाम खुलवाया था। और युवक का शव परिजन गांव ले गए।शाम होने पर युवक का अंतिम संस्कार बुधवार को सुबह दस बजे गांव बलरामपुर में परिजनों ने पुलिस की मौजूदगी में किया गया।युवक की मौत से  गांव में तनाव और बबाल की आशंका को देखते हुए एक ट्रक पुलिस पीएसी बल गांव में 24 घंटे से तैनात हैं।जो शांति पूर्ण व्यवस्था रखने तक अभी गांव में तैनात रहेगी।पुलिस की लापरवाही से मामले में नामजद आरोपी घटना के बाद से फरार है।जिनकी गिरफ्तारी आज तक नहीं की गई।पीड़ितों का कहना हैं कि पुलिस यदि शुरू से निष्पक्ष कार्यवाही करती तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती।पीड़ितों ने हत्या आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की पुरजोर मांग की है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button